बैतूल। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी जिला राठौर क्षत्रिय समाज भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आया है । बुधवार को जिला राठौर क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष अनिल राठौर ने आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे की उपस्थिति में समाज की और से कलेक्टर राकेश सिंह को 51 हजार रुपये का चेक प्रधान मंत्री केयर फंड और 51 हजार रुपये का चेक मुख्य मंत्री सहायता कोष में दिए । इसके अलावा समाज के सदस्य रामप्रसाद राठौर की नातिन और वैभव राठौर (डैनी) की बेटी हर्षिता राठौर ने अपनी पैकेट मनी से दिए 51 सौ रुपये का चेक भी उनके व्दारा कलेक्टर श्री सिंह को सौंपा ।इस मौके पर जिला राठौर क्षत्रिय समाज के महामंत्री गंगा प्रसाद राठौर और टिकारी इकाई के अध्यक्ष शिव किशोर राठौर भी उपस्थित थे । इस मौके पर जिला राठौर समाज के अध्यक्ष अनिल राठौर ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी समाज सरकार और प्रशासन के साथ है । साथ ही उन्होंने अपील की है कि सक्षम लोग सरकार की मदद करे जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इस राशि का उपयोग हो सके और गरीबो की मदद हो सके । श्री राठौर ने ये भी अपील की है कि लोग सुरक्षित रहे और लॉक डाउन का पालन करे घर से ना निकले ।
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे आया राठौर समाज ,दिए एक लाख रुपये