राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट की 10 मार्च को निकलेगी रंगारंग गैर

शाम को होली मिलन में सामाजिक गतिविधियों समाज के समुख रखी जायेगी


उज्जैन। श्री राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट द्वारा परम्परा अनुसार 10 मार्च को धुलेंडी पर रंगारंग गैर निकाली जायेगी। जिसमें समाजबंधु दिवंगत परिजनों के घरों पर जाकर होली के रंग डालने की रस्म को पूरा करेंगे। ट्रस्टी गोपाल राठौर एवं मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि नवगठित ट्रस्ट द्वारा भगवान मदनमोहन मंदिर गोंदा की चौकी पर भगवान संग होली खेलकर धुलेंडी पर सुबह 8 बजे समाजबंधुओं की टोली ढोल ढमाकों के साथ लगभग 40 दिवंगत परिजनों के घरों पर रंग डालने की परम्परा निर्वाह उपरांत परिजन शुभ कार्य की शुरुआत करेंगे। आपने बताया समाज के वरिष्ठजनों के साथ रंग गैर टोली में समाज के युवाओं की भागीदारी सर्वाधिक रहेगी । आपने बताया कि इसी दिन शाम 6 बजे कार्तिक चौक स्थित राठौर धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें समाज के वरिष्ठ लोगों का सम्मान होगा। साथ ही सामाजिक चर्चा होगी। इस दौरान समाज के प्रस्तावित गार्डन बनाये जाने के लिए जमीन हेतु  सुझाव लिए जायेंगे। गेर एवं होली मिलन के आयोजन के संयोजक श्री छोटेलाल परिहार एवं श्री शैलेन्द्र राठौर (बिल्डर) को बनाया गया है।अंत में पेड का वितरण किया जायेगा। राठौर समाज ट्रस्ट  संरक्षक श्री तेजकुमार राठौर,  नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री शिवनारायण राठौर (अंजुश्री), सचिव श्री पुरुषोत्तम राठौर (सामगी वाले), कोषाध्यक्ष श्री सुरेश राठौर,ट्रस्टीगण सर्वश्री श्री छगनलाल राठौर (तांगेवाले), श्री संतोष राठौर (डंफर), श्री छोटेलाल परिहार, शैलेंद्र राठौर (बिल्डर), गोपाल राठौर, श्री लक्ष्मीनारायण चौहान, श्री सत्यनारायण सोलंकी, श्री मेहरबान सिह राठौर के साथ राठौर युवा संगठन, महिला संगठन एवं नगर सभा ने गैर एवं होली मिलन समारोह में शामिल होने की अपील की है।